-
Hema Malini AIshwarya Rai Bachchan: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Dharmendra) मुंबई में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बंगले के पड़ोस में ही रहते हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है। अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी हेमा मालिनी की काफी रिस्पेक्ट करती हैं। हेमा मालिनी ने ऐश्वर्या से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2017 का है। हेमा मालिनी किसी फंक्शन से निकल रही थीं और मेन गेट पर अपनी कार का इंतजार कर रही थीं।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि शायद उनके ड्राइवर ने गाड़ी कहीं दूर पार्क कर दी थी जिसके कारण उन्हें काफी देर तक गेट पर ही खड़ा रहना पड़ा था।
-
इस दौरान भीड़ उनके पास आ गई और सेल्फी लेने लगी। कोई भी अनहोनी घट सकती थी। भीड़ बढ़ता देख ऐश्वर्या राय उनके पास पहुंच गईं और लगभग बाउंसर बनते हुए उन्हें घेर लिया।
-
हेमा मालिनी ने ऐश्वर्या से कहा भी कि तुम क्यों हो यहां, चली जाओ। ऐश्वर्या ने जवाब दिया कि आपकी कार आ जाए तो मैं चली जाऊंगी।
-
ऐश्वर्या काफी देर तक हेमा मालिनी को भीड़ से बचाए खड़ी रहीं औऱ जब हेमा मालिनी कार आई तभी वो वहां से हटीं।
-
हेमा ने उस वाकये को याद करते हुए कहा था कि उस दिन ऐश्वर्या ने जो किया उसने मेरा दिल जीत लिया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-amitabh-bachchan-relationship-when-jaya-bachchan-revealed-she-kept-hema-malini-husband-and-sunny-deol-father-photo-with-her/1672435/">धर्मेंद्र की फोटो अपने साथ रखती थीं जया बच्चन, अमिताभ और हेमा मालिनी के सामने खोला था राज</a>
-
हेमा मालिनी ने कहा कि वो लोग गलत हैं जो कहते हैं कि आजकल के युवा एक्टर्स अपने सीनियर्स की रिस्पेक्ट नहीं करते।
-
दरअसल वेटरन एक्टर विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार से तमाम युवा कलाकारों की गैरमौजूदगी पर ऋषि कपूर ने तब निशाना साधा था।
-
उन्होंने कहा था कि आज की जनरेशन के एक्टर्स अपने सीनियर को वो सम्मान नहीं देते जो उन्हें देनी चाहिए।
-
Photos: Social Media
